डेंगू और पोलियो (Dengue and Polio)
*डेंगू* यह रोग मादा एडीस एजिप्टीयाई (टाइगर मच्छर) के काटने से होता है। वायरस=फ्लेवीवायरस *इस वायरस की 4 प्रजातियां होती है। DEN-1,DEN-2,DEN-3,DEN-4 इस रोग में शरीर पूरी तरह से टूटने लग जाता है इसलिए इस रोग को हीमो रेजिक बुखार भी कहते हैं। लक्षण बुखार का आना। आंखों में जलन। मांसपेशियों में खिंचाव(ऐंठन)। सिर व शरीर के जोड़ों में दर्द। प्रभावित अंग प्लेटलेट्स का घटना। उपचार अभी तक कोई विशेष इलाज(particular treatment) ज्ञात नहीं है। रिकोंबोनेट तकनीकी से उपचार करने की कोशिश की जा रही है। इस रोग की वृद्धि को रोकने के लिए कीवी नामक फल, बकरी का दूध, पपीते की पत्तियों का अर्क का उपयोग करते हैं। * पोलियो* वायरस - पोलियो वायरस, एंटरोवायरस । लक्षण- शरीर का कोई भी अंग निष्क्रिय हो जाता है और वृद्धि करना बंद कर देता है धीरे-धीरे वह भाग सूखने लग जाता है। प्रभावित अंग- तंत्रिका तंत्र । *छोटे बच्चे में पोलियो को बाल पक्षाघात कहते हैं। *24 अक्टूबर को पोलियो दिवस मनाया जाता है। उपचार- OPV-ओरल पोलियो वैक्सीन । इस टीके की खोज 1957 में साबिन व साल्व ने की थी। * Dengue * The disease is cau...