thermocouple instrument (ताप युग्म यंत्र)
# thermocouple instrument (ताप युग्म यंत्र):- * दो असमान अलग-अलग ताप गुणांक वाली धातुओं को सप्लाई से जोड़कर गर्म किया जाता है तो एक धातु गर्म हो जाती है तथा दूसरी धातु ठंडी रहती है जो धातु ज्यादा गर्म हो जाती है उससे धारा का प्रवाह ठंडी धातु की तरफ होता है! * इस यंत्र में एक धातु एंटीमनी तथा दूसरी धातु बिस्मिथ की लेते है, इन धातुओं के स्थान पर तांबा, कांसटेनटन व लोहे की धातु भी ले सकते हैं! * यह यंत्र सीवेक प्रभाव पर कार्य करता है! * यह यंत्र एकदिशीय होता है! * इस यंत्र में डीसी उत्पन्न होती है! * इसमें high sensivity and Accuracy वाला PMMC यंत्र उपयोग किया जाता है! * यह यंत्र न्यूनतम मान को उच्च शुद्धता के साथ है मापता है! * यह यंत्र एसी तथा डीसी दोनों सप्लाई पर कार्य करता है! * इस यंत्र पर फ्रीक्वेंसी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है! * इस यंत्र में स्ट्रे प्रभाव नहीं पाया जाता है! * इस यंत्र का ईएमएफ तापमान पर निर्भर करता है! # ताप युग्म यंत्र का उपयोग:- * इस यंत्र का उपयोग ताप विद्युत जनरेटर में किया जाता है! * इस यंत्र का उपयोग करंट मीटर में किया जाता है! * ऑटोमोबाइल में इस...