electro dynamic instrument(गतिज विधुत यंत्र )
# Electro dynamic instrument( गतिज विधुत यंत्र) :- * यह यंत्र ऐसी तथा डीसी दोनो पर उपयोग किया जाता है! * यह यंत्र ज्यादातर वाटमीटर के रुप मे किया जाता है! * इस यंत्र में धारा कुंडली मोटी तार व कम टर्न की बनी होती है! * (current coil) धारा कुंडली भार धारा वहन करती है! * (pressure coil) विभव कुंडली पतले तार व अधिक टर्न कि बनी होती है! * यह कुंडली एल्युमिनियम फोर्मर पर लगाई जाती है! * यह कुंडली सप्लाई के आरपार जोड़ी जाती है! * इस कुंडली को चल कुंडली कहा जाता है! * इस यंत्र में स्प्रिंग नियंत्रण प्रणाली का उपयोग किया जाता है! * इस यंत्र का पेमाना रेखीय होता है! * इस यंत्र में स्थिर स्थिति में नियंत्रण बल विक्षेपण बल के समानुपातिक होता है! # advantage (लाभ) :- * यह यंत्र ऐसी तथा डीसी दोनो पर उपयोग किया जाता है! * एडी धारा तथा हिस्टेरिसस धारा हानि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है! * इस यंत्र की रेंज आसानी से बदल सकते हैं! # disadvantage (हानि) :- * इस यंत्र में यांत्रिक हानि अधिक होती है! # Electro dynamic instrument( kinetic electric instrument) :- * This device is used on...