ohm's law(ओह्म का नियम), kirchof law(किरचोफ नियम)
(1) ohm's law(ओह्म का नियम):- * नियत लंबाई,नियत क्षेत्रफल,नियत प्रतिरोधकता,नियत तापमान पर बंद डी सी परिपथ में प्रतिरोध के सिरों पर उत्पन्न होने वाला विभवांतर धारा के अनुक्रमानुपाती होता है! * यह नियम एसी व डीसी दोनों परिपथ पर लागू होता है! * यह नियम एसी व डीसी के रेखिक परिपथ पर लागू होता है! * यह नियम चरघतांकी/अरैखिक परिपथ पर लागू नहीं होता है! * V= IR * I=V/R *R=V/I (2) किरचॉफ का नियम :- * किरचॉफ का नियम एसी व डीसी दोनों परिपथ पर लागू होता है! * यह नियम एसी व डीसी के रेखिक परिपथ पर लागू होता है! #किरचॉफ के दो नियम है:- (A) किरचॉफ करंट लॉ(KCL) (B) किरचॉफ वोल्टेज लॉ(KVL) (A) किरचॉफ करंट लॉ (किरचॉफ धारा नियम):- * यह नियम समांतर परिपथ पर लागू होता है! * इसमें आवेश सरक्षण का सिद्धांत लागू होता है! * किसी नोड या संधि पर धारा का मान शुन्य होता है! * अगर परिपथ में सामान लोड लगे हैं तो बीजगणितीय योग होगा! * अगर परिपथ में असामान लोड लगे हैं तो फेजर/ वेक्टर/ रेखीय योग होगा! * असमान भार होने पर प्रभावी मान नहीं लेंगे इस समय तत्कालिक मान लेंगे! (B) किरचॉफ वोल्टेज लॉ (क...