Gravitational force and Properties of Gravitational Force
गुरुत्वाकर्षण बल (gravitational force) जिस बल के कारण दो वस्तुएं एक-दूसरे को अपनी ओर आकर्षित करती है, उसे ‘गुरुत्वाकर्षण बल कहते हैं। गुरुत्वाकर्षण बल (Gravitational Force ) किन्ही दो वस्तु, पदार्थ अथवा कणों के बीच उपस्थित एक आकर्षण बल है l गुरुत्वाकर्षण बल न सिर्फ पृथ्वी और वस्तुओं के मध्य का आकर्षण बल है बल्कि यह ब्रह्माण्ड में मौजूद हर पदार्थ या वस्तु के बीच मौजूद है। The force due to which two objects attract each other towards themselves is called the 'force of gravity'. Gravitational force is the force of attraction between any two objects, matter or particles. Gravitational force is not only the force of attraction between the earth and objects, but it is present between every substance or object present in the universe. गुरुत्वाकर्षण को उस त्वरण (acceleration) से मापा जाता है जो मुक्त रूप से गिरने वाली वस्तुओं को देता है। यह नियम इस प्रकार है, ‘ब्रह्माण्ड में प्रत्येक कण (पिण्ड), किसी भी अन्य कण को अपनी और आकर्षित करते हुए उस पर आकर्षण बल लगाता है, जिसे गुरूत्वाकर्षण ...