Magnetic force lines and properties of magnetic lines of force

चुंबकीय बल रेखाएं 

जब किसी चुंबक के पास कोई चुंबकीय सुई (कम्पास सुई) लायी जाती है। तो चुंबकीय सुई घूमकर एक निश्चित दिशा में रूक जाती है। अब यदि चुंबक की दिशा की परिवर्तन कर दें, तो चुंबकीय सुई की दिशा भी परिवर्तित हो जाती है। चुंबकीय सुई एक वक्र पथ पर विचलित होती रहती हैं 
किसी चुंबक के चारों ओर का वह क्षेत्र, जिसमें किसी चुंबकीय बल का अनुभव किया जा सकता है इस क्षेत्र को चुंबक का चुंबकीय क्षेत्र कहा जाता हैं 
अतः इस प्रकार स्पष्ट होता है कि चुंबकीय क्षेत्र की रेखाएं वक्र रेखाओं के रूप में होती हैं। इन वक्र रेखाओं को चुंबकीय बल रेखाएं अथवा चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं  कहते हैं।
When a magnetic needle (compass needle) is brought near a magnet. So the magnetic needle turns and stops in a certain direction. Now if the direction of the magnet is changed, then the direction of the magnetic needle also changes. Magnetic needle deviates in a curved path
 The area around a magnet in which a magnetic force can be felt is called the magnetic field of the magnet.
 Hence, it is thus clear that the magnetic field lines are in the form of curved lines. These curved lines are called magnetic force lines or magnetic field lines.

चुंबकीय बल रेखाएं
चुंबकीय बल रेखाएं सदैव चुंबक के उत्तरी ध्रुव से प्रारंभ होकर दक्षिणी ध्रुव में प्रवेश करती हैं। तथा दक्षिणी ध्रुव से चुंबक के अंदर होते हुए उत्तरी ध्रुव पर पुनः वापस लौट आती है। अर्थात् यह रेखाएं बंद वक्र बनाती हैं।
चुंबकीय बल रेखाएं एक दूसरे को नहीं काटती हैं। ऐसा इसलिए होता है चूंकि अगर चुंबकीय बल रेखाएं एक दूसरे को काटती है तो कटान बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की दिशाएं एक से अधिक होंगी। जो लगभग असंभव है।
चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं के किसी बिंदु पर खींची गईं स्पर्श रेखाएं उस बिंदु पर परिणामी चुंबकीय क्षेत्र की दिशा बताती हैं।
चुंबक के ध्रुव के समीप चुंबकीय बल रेखाएं पास-पास होती हैं। जिस कारण यहां चुंबकीय क्षेत्र प्रबल होता है। तथा चुंबक के ध्रुव के दूर चुंबकीय बल रेखाएं दूर-दूर होती है। जिस कारण वहां चुंबकीय क्षेत्र दुर्बल होता है।
वह स्थान जहां चुंबकीय बल रेखाएं परस्पर समांतर तथा समान दूरी पर स्थित होती हैं। तो ऐसे क्षेत्र को एकसमान चुंबकीय क्षेत्र कहते हैं।
Magnetic force lines always start from the north pole of a magnet and enter the south pole. And passing inside the magnet from the South Pole, it returns back to the North Pole. That is, these lines form closed curves.
 Magnetic lines of force do not intersect. This is because if the magnetic lines of force intersect each other, the directions of the magnetic field at the point of intersection will be more than one. Which is almost impossible.
 The tangent lines drawn at any point to the magnetic field lines indicate the direction of the resultant magnetic field at that point.
 Magnetic force lines are closer to the pole of a magnet. Due to which the magnetic field is strong here. And the magnetic lines of force are far away from the pole of the magnet. Due to which the magnetic field is weak there.
 The place where the magnetic lines of force are parallel to each other and at the same distance. So such a field is called a uniform magnetic field.

चुंबकीय बल रेखाओं के गुण
चुंबकीय बल रेखाएं एवं विद्युत बल रेखाओं में अंतर
चुंबकीय बल रेखाएं बंद वक्र बनाती है जबकि विद्युत बल रेखाएं बंद वक्र नहीं बनाती हैं।
चुंबकीय बल रेखाएं एक दूसरे को नहीं काटती हैं। तथा विद्युत बल रेखाएं भी एक दूसरे को नहीं काटती हैं।
चुंबक के बाहर चुंबकीय बल रेखाएं उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव की ओर गमन करती हैं। तथा चुंबक के अंदर यह रेखाएं दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव की और गमन करती हैं 
चुंबकीय बल रेखाएं चुंबक के उत्तरी ध्रुव से निकलकर दक्षिणी ध्रुव पर समाप्त हो जाती हैं। जबकि विद्युत बल रेखाएं धनावेश से प्रारंभ होकर ऋणावेश पर समाप्त हो जाती हैं।
चुंबकीय बल रेखाओं के किसी भी बिंदु पर खींची गई स्पर्श रेखा उस बिंदु पर परिणामी बल की दिशा को प्रदर्शित करती है
difference between magnetic lines of force and electric lines of force
 Magnetic force lines form closed curves whereas electric force lines do not form closed curves.
 Magnetic lines of force do not intersect. And the lines of electric force also do not intersect each other.
 The magnetic force lines outside the magnet move from the north pole to the south pole. And inside the magnet these lines move from the South Pole to the North Pole.
 Magnetic force lines start from the north pole of the magnet and end at the south pole. Whereas electric force lines start at positive charge and end at negative charge.
 The tangent drawn at any point to the magnetic lines of force represents the direction of the resultant force at that point.
विद्युत बल रेखाएँ –
1.विद्युत बल रेखाएँ खुला वक्र बनाती है|
2.विद्युत बल रेखाएँ धन आवेश से प्रारंभ होकर ऋण आवेश पर समाप्त होती है|
3.ये बल रेखाएँ चालक के अंदर विद्यमान नहीं रहती है|
4.ये बल रेखाएँ चालक के लंबवत होती है|

1. Electric lines of force make open curves.
 2. Electric lines of force start from positive charge and end at negative charge.
 3. These lines of force do not exist inside the conductor.
 4. These lines of force are perpendicular to the conductor.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

induction type instrument ( प्रेरण प्रकार यंत्र)

electrostatic instrument (स्थिर विधुत यंत्र)

What is mirror,spherical mirror