संदेश

permanent magnet moving iron instrument (स्थाई चुम्बक चल लोह यंत्र) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Permanent magnet moving iron instrument(स्थाई चुंबक चल लोह यंत्र)

चित्र
Pmmi instrument (permanent magnet moving iron):- * यह एक स्थाई चुंबक चल लोह यंत्र है! * यह यंत्र ऐसी तथा डीसी दोनों पर उपयोग होता है! * इस यंत्र का विक्षेपण बल विधुतधारा के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होता है! * इस यंत्र का पैमाना अरेखीय या असमान होता है! * इस यंत्र का पैमाना शुरुआत में सघन व अंत में खुला होता है! * इस यंत्र की स्थिर स्थिति में विक्षेपण बल नियंत्रण बल के समानुपात में होता है!  DT=CT * यह यंत्र विद्युत चुंबकीय प्रभाव पर कार्य करता है! * इस यंत्र में गुरूत्वीय नियंत्रण प्रणाली का उपयोग किया जाता है! * इस यंत्र में वायु घर्षण अवमंदक प्रणाली का उपयोग किया जाता है! # यह यंत्र दो प्रकार का होता है:- (1) Atraction type (आकर्षण प्रकार) (2) Repultion type (प्रतिकर्षण प्रकार) (1) Atraction type (आकर्षण प्रकार):- * यह यंत्र असमान ध्रुवो में चुम्बकीय आकर्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है! (2) Repultion type (प्रतिकर्षण प्रकार):- * यह यंत्र समान ध्रुवों में चुंबक के प्रतिकर्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है! * इस यंत्र में चल और स्थिर लोह डिस्क लगी होती है! # Adv...