संदेश

शंकु व शलाका कोशिकाए लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Eye structure(नेत्र की संरचना)

चित्र
नेत्र हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है मानव नेत्र की कार्यप्रणाली एक अत्याधुनिक ऑटो फॉक्स कैमरे की तरह नेत्र लगभग 2.5 सेमी व्यास का गोलाकार अंग है इसके प्रमुख भाग निम्न है 1. श्वेत पटेल = नेत्र के चारों ओर एक स्वेत सुरक्षा कवच बना होता है जो अपारदर्शक होता है इसे श्वेत पटेल कहते हैं 2. कॉर्निया = नेत्र के सामने श्वेत पटेल के मध्य मैं थोड़ा उभरा हुआ भाग पारदर्शी होता है प्रकाश की किरणें इसी भाग से अपवर्तित होकर नेत्र में प्रवेश करती है नेत्र दान मे कॉर्निया भाग ही दान किया जाता है।  3. परितारिका यह कॉर्निया के पीछे एक अपारदर्शी मांसपेशिय रेशों किस रचना है जिसके बीच में छिद्र होता है इसका रंग अधिकांशत काला होता है 4. पुतली परितारिका के बीच वाले छिद्र को पुतली कहते हैं परितारिका की मांसपेशियों के संकुचन व विस्तारण से पुतली का आकार कम या ज्यादा होता रहता है तीव्र प्रकाश में अकार छोटा हो जाता है एवं कम प्रकाश में इसका आकार बढ़ जाता है यही कारण है कि जब हम तीव्र प्रकाश से मंद प्रकाश में जाते हैं तो कुछ समय तक नेत्र ठीक से देख नहीं पाते हैं 5. नेत्र लेंस परितारिका के पीछे ए...