Permanent magnet moving iron instrument(स्थाई चुंबक चल लोह यंत्र)
Pmmi instrument (permanent magnet moving iron):- * यह एक स्थाई चुंबक चल लोह यंत्र है! * यह यंत्र ऐसी तथा डीसी दोनों पर उपयोग होता है! * इस यंत्र का विक्षेपण बल विधुतधारा के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होता है! * इस यंत्र का पैमाना अरेखीय या असमान होता है! * इस यंत्र का पैमाना शुरुआत में सघन व अंत में खुला होता है! * इस यंत्र की स्थिर स्थिति में विक्षेपण बल नियंत्रण बल के समानुपात में होता है! DT=CT * यह यंत्र विद्युत चुंबकीय प्रभाव पर कार्य करता है! * इस यंत्र में गुरूत्वीय नियंत्रण प्रणाली का उपयोग किया जाता है! * इस यंत्र में वायु घर्षण अवमंदक प्रणाली का उपयोग किया जाता है! # यह यंत्र दो प्रकार का होता है:- (1) Atraction type (आकर्षण प्रकार) (2) Repultion type (प्रतिकर्षण प्रकार) (1) Atraction type (आकर्षण प्रकार):- * यह यंत्र असमान ध्रुवो में चुम्बकीय आकर्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है! (2) Repultion type (प्रतिकर्षण प्रकार):- * यह यंत्र समान ध्रुवों में चुंबक के प्रतिकर्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है! * इस यंत्र में चल और स्थिर लोह डिस्क लगी होती है! # Adv...