संदेश

Ameter (धारा मापी) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ametter (धारा मापी)

चित्र
# Ameter (धारा मापी):- * लोड द्वारा ली जाने वाली धारा को मापता है! * इस यंत्र को भार के श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है! * इस यंत्र में मोटे तार व कम टर्न की कुंडली उपयोग की जाती है! * धारा मापी का आंतरिक प्रतिरोध निम्न होता है! * आदर्श एमिटर की प्रतिबाधा व प्रतिरोध शून्य होता है! * आदर्श एमीटर की शक्ति खपत शून्य होती है! * अगर एमीटर समांतर क्रम में जोड़ दें तो परिपथ लघु परिपथ हो जाएगा! * एमीटर की मापन सीमा पढ़ाने के लिए एमीटर के समांतर क्रम में कम प्रतिरोध मान का प्रतिरोध जोड़ा जाता है इस प्रतिरोध को शंट प्रतिरोध बोला जाता है! * शंट प्रतिरोध का मान एमीटर प्रतिरोध से कम होता है! # एमीटर निम्न प्रकार के होते हैं :- * Pmmc type = only DC uses * Pmmi type= AC/DC Uses * Electrodynamic type= AC/DC Uses * Rectifiers type=AC/DC Uses * Hotwire type =AC/DC Uses    Ameter (current measured):-  * Measures the current carried by the load!  * This device is added in the order of weight.  * Coils of thick wire and low turn are used in this device.  * The intern...