safety device (सुरक्षा युक्ति),फ्यूज(FUSE)
(2) FUSE (अग्नित्र):- * यह असामान्य अवस्था में कार्य करने वाली युक्ति है! * यह उष्मीय सिद्धांत पर कार्य करता है! * फ्यूज का निर्धारण एंपियर (A) में किया जाता है! * इसका मुख्य कार्य अत्यधिक धारा से बचाना है! * यह युक्ति अतिभार व लघु परिपथ से सुरक्षा करता है! * फ्यूज संजीव(live), कला,फेज, जीवित तार के श्रेणी क्रम में लगाया जाता है! * फ्यूज में निम्न गलनाक, निम्न प्रतिरोध, उच्च प्रतिरोधकता होनी चाहिए! * फ्यूज तार सीसा+टिन की मिश्र धातु से बना होता है! * सामान्य फ्यूज तार का अनुपात (टिन+सीसा) 63%+37%होता है! * फ्यूज तार का रासायनिक नाम pb+sn होता है! * सामान्य फ्यूज पोर्सलिन या चीनी मिट्टी का बना होता है! # फ्यूज के प्रकार :- (A) किटकैट फ्यूज (B) कार्टिज फ्यूज (C) एचआरसी फ्यूज (A) किटकैट फ्यूज:- * इस फ्यूज को पुन: तार स्थापन फ्यूज कहा जाता है! * इस फ्यूज का ज्यादातर इलेक्ट्रिकल में यूज़ किया जाता है! * इस फ्यूज का उपयो...