safety device (सुरक्षा युक्ति),फ्यूज(FUSE)

(2)FUSE (अग्नित्र):-
* यह असामान्य अवस्था में कार्य करने वाली युक्ति है!
* यह उष्मीय सिद्धांत पर कार्य करता है!
* फ्यूज का निर्धारण एंपियर (A) में किया जाता है!
* इसका मुख्य कार्य अत्यधिक धारा से बचाना है!
* यह युक्ति अतिभार व लघु परिपथ से सुरक्षा करता है!
* फ्यूज संजीव(live), कला,फेज, जीवित तार के श्रेणी     क्रम में लगाया जाता है!
* फ्यूज में निम्न गलनाक, निम्न प्रतिरोध, उच्च                 प्रतिरोधकता होनी चाहिए!
* फ्यूज तार सीसा+टिन की मिश्र धातु से बना होता है!
* सामान्य फ्यूज तार का अनुपात (टिन+सीसा)               63%+37%होता है!
* फ्यूज तार का रासायनिक नाम pb+sn होता है!
* सामान्य फ्यूज पोर्सलिन या चीनी मिट्टी का बना होता     है!
फ्यूज के प्रकार:-
(A) किटकैट फ्यूज
(B) कार्टिज फ्यूज
(C) एचआरसी फ्यूज
(A) किटकैट फ्यूज:-
* इस फ्यूज को पुन: तार स्थापन फ्यूज कहा जाता है!
* इस फ्यूज का ज्यादातर इलेक्ट्रिकल में यूज़ किया जाता है!
* इस फ्यूज का उपयोग अतिभार (over load) अवस्था में किया जाता है!
* इस फ्यूज की करंट रेटिंग 200 एंपियर होती है!
* इस फ्यूज का फ्यूजिंग करंट 5 एंपियर से 3000 एंपियर तक होता है!
* इस फ्यूज का विदारण समय (cut out time) 2 मिनट का होता है!
* इस फ्यूज का फ्यूजिंग फैक्टर 1.4 से1.7 तक होता है!
* इस फ्यूज का अतिभार की अवस्था में फ्यूजिंग फैक्टर का मान 1.4 से कम होता है!
* इस फ्यूज का आवरण चीनी मिट्टी या पोर्सलिन का बना होता है!
* इस फ्यूज का फ्यूज तार टिन+सीसा(sn+pb) का मिश्रण होता है!
* फ्यूज तार मिश्रण धातु टिन+ सीसा(63%+37%) के अनुपात में होती है!
नोट:- फ्यूज की क्षमता=1 लड़ी की धारा क्षमता ×                                            लड़ियों की संख्या×0.8
(B)कार्टिज फ्यूज(कारतूस फ्यूज):-
* इस फ्यूज का उपयोग इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स में किया जाता है!
* इस फ्यूज की करंट रेटिंग 1250 एंपियर होती है!
* इस फ्यूज का विदारण समय (cut out time) 0.02sec का होता है!
* इस फ्यूज का विदारण समय एसी का फुल साइकिल होता है
* इस फ्यूज का आवरण कांच या सेरामिक का बना होता है!
* इस फ्यूज का उपयोग एक बार ही किया जा सकता है!
* यह फ्यूज ऑक्सीकृत नहीं होता है!
* यह फ्यूज वातावरण से अप्रभावित होता है!
* इस फ्यूज का फ्यूज तार सीसा+टिन से बना होता है!
# विदारण समय क्षमता के आधार पर फ्यूज दो प्रकार के है!
(a) HRC FUSE=80KA(फ्यूजिंग करंट)
(b) LRC FUSE=50KA(फ्यूजिंग करंट)

# कार्टिज फ्यूज(कारतूस फ्यूज) दो प्रकार के होते है:-
(a) फ्यूरल प्रकार(fural type)
(b) स्क्रू प्रकार(screw type)
(a) फ्यूरल टाइप:-
* इस फ्यूज का आवरण कांच का बना होता है!
* इस फ्यूज की करंट रेटिंग 1-32A होती है!
* इस फ्यूज का उपयोग इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स में किया जाता है!
(b) स्क्रू टाइप:-
* इस फ्यूज का आवरण सेरामिक का बना होता है!
* इस फ्यूज की करंट रेटिंग 2-63A होती है!
* इस फ्यूज में फ्यूज तार के साथ सेंड सिलिका भरी जाती है!
* इस फ्यूज का उपयोग ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स में किया जाता है!
* यह फ्यूज ऑक्सीकृत होता है!
नोट:-किटकैट व कार्टेज फ्यूज का उपयोग घरेलू क्षेत्रों में किया जाता है!
(C) HRC FUSE(हाई रैप्चरिंग कैपेसिटी फ्यूज):-
* इस फ्यूज का ज्यादातर उपयोग औद्योगिक क्षेत्रों में किया जाता है!
* इस फ्यूज का आवरण सेरामिक का बना होता है!
* इस फ्यूज का फ्यूजिंग फैक्टर 1.1 होता है!
* इस फ्यूज का विदारण समय 0.013sec होता है!
* इस फ्यूज का विदारण समय एसी के हाफ साइकिल के बराबर होता है!
* इस फ्यूज की करंट रेटिंग 1000एंपियर होती है!
* इस फ्यूज का फ्यूज तार सिल्वर एलॉय (चांदी) का बना होता है!
* इस फ्यूज के फ्यूज तार के साथ सेंड सिलिका या रेत भरी जाती है!
* इस फ्यूज का उपयोग एक बार ही किया जाता है!
* यह फ्यूज ऑक्सीकृत नहीं होता है!


In English

2) FUSE (fire extinguisher):-

 * This is a device working in abnormal condition!
 * It works on thermal principle!
 * Fuse is determined in Ampere (A)!
 * Its main function is to protect against excessive current!
 * This device protects against overload and short circuit.
 * Fuse is installed in the order of live, phase, phase, live wire!
 * Fuse should have low melting point, low resistance, high resistivity!
 * Fuse wire is made of lead + tin alloy!
 * The ratio of common fuse wire (tin + lead) is        63% + 37%
 
The chemical name of a fuse wire is pb+sn.
 *Normal fuse is made of porcelain or ceramic!
 
# Types of Fuse :-
 (A) KitKat Fuse
 (B) Cartridge Fuse
 (C) HRC fuse
 
(A) KitKat Fuse:-
 * This fuse is called a re-wire installation fuse!
 * This fuse is mostly used in electrical!
 * This fuse is used in overload condition.
 * The current rating of this fuse is 200 amps!
 * The fusing current of this fuse ranges from 5 amps to 3000 amps!
 * The cut out time of this fuse is 2 minutes!
 * The fusing factor of this fuse ranges from 1.4 to 1.7!
 * The value of fusing factor of this fuse is less than 1.4 in case of overload!
 * The cover of this fuse is made of porcelain or porcelain!
 * The fuse wire of this fuse is a mixture of tin + lead (sn + pb)!
 * Fuse wire mix metal is in the ratio of tin + lead (63% + 37%)!
 
Note:- Capacity of Fuse = Current Capacity of 1 Thread × Number of Threads×0.8


 (B) Cartridge Fuse:-
 * This fuse is used in electrical and electronics.
 * The current rating of this fuse is 1250 amps!
 * The cut out time of this fuse is 0.02sec!
 * The breaking time of this fuse is the full cycle of AC.
 * The cover of this fuse is made of glass or ceramic.
 * This fuse can only be used once!
 * This fuse does not oxidize!
 * This fuse is unaffected by the atmosphere!
 * The fuse wire of this fuse is made of lead + tin!
 
# On the basis of dissipation time capacity fuses are of two types.
 (a) HRC FUSE=80KA(Fusing Current)
 (b) LRC FUSE=50KA(Fusing Current)



 Cartridge fuses are of two types:-
 (a) fural type
 (b) screw type
 
(a) Fural Type:-
 * The cover of this fuse is made of glass!
 * The current rating of this fuse is 1-32A!
 * This fuse is used in electrical and electronics.
 
(b) Screw Type:-
 * The cover of this fuse is made of ceramic!
 * The current rating of this fuse is 2-63A!
 * In this fuse sand silica is filled with fuse wire!
 * This fuse is mostly used in electronics!
 * This fuse is oxidized!
 
Note:- KitKat and cartridge fuses are used in domestic areas.
 
(C) HRC FUSE(High Rapturing Capacity Fuse):-
 * This fuse is mostly used in industrial areas!
 * The cover of this fuse is made of ceramic!
 * The fusing factor of this fuse is 1.1!
 * This fuse has a break time of 0.013sec!
 * The breaking time of this fuse is equal to half cycle of AC!
 * The current rating of this fuse is 1000 amps!
 * The fuse wire of this fuse is made of silver alloy.
 * Sand silica or sand is filled with the fuse wire of this fuse!
 * This fuse is used only once!
 * This fuse does not oxidize!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Nervous system, Brain ,Spinal Cord, तंत्रिका तंत्र

Human heart and structure

सोडियम क्लोराइड (Nacl) क्या है और कैसे तैयार किया जाता है