safety device (सुरक्षा युक्ति),फ्यूज(FUSE)

(2)FUSE (अग्नित्र):-
* यह असामान्य अवस्था में कार्य करने वाली युक्ति है!
* यह उष्मीय सिद्धांत पर कार्य करता है!
* फ्यूज का निर्धारण एंपियर (A) में किया जाता है!
* इसका मुख्य कार्य अत्यधिक धारा से बचाना है!
* यह युक्ति अतिभार व लघु परिपथ से सुरक्षा करता है!
* फ्यूज संजीव(live), कला,फेज, जीवित तार के श्रेणी     क्रम में लगाया जाता है!
* फ्यूज में निम्न गलनाक, निम्न प्रतिरोध, उच्च                 प्रतिरोधकता होनी चाहिए!
* फ्यूज तार सीसा+टिन की मिश्र धातु से बना होता है!
* सामान्य फ्यूज तार का अनुपात (टिन+सीसा)               63%+37%होता है!
* फ्यूज तार का रासायनिक नाम pb+sn होता है!
* सामान्य फ्यूज पोर्सलिन या चीनी मिट्टी का बना होता     है!
फ्यूज के प्रकार:-
(A) किटकैट फ्यूज
(B) कार्टिज फ्यूज
(C) एचआरसी फ्यूज
(A) किटकैट फ्यूज:-
* इस फ्यूज को पुन: तार स्थापन फ्यूज कहा जाता है!
* इस फ्यूज का ज्यादातर इलेक्ट्रिकल में यूज़ किया जाता है!
* इस फ्यूज का उपयोग अतिभार (over load) अवस्था में किया जाता है!
* इस फ्यूज की करंट रेटिंग 200 एंपियर होती है!
* इस फ्यूज का फ्यूजिंग करंट 5 एंपियर से 3000 एंपियर तक होता है!
* इस फ्यूज का विदारण समय (cut out time) 2 मिनट का होता है!
* इस फ्यूज का फ्यूजिंग फैक्टर 1.4 से1.7 तक होता है!
* इस फ्यूज का अतिभार की अवस्था में फ्यूजिंग फैक्टर का मान 1.4 से कम होता है!
* इस फ्यूज का आवरण चीनी मिट्टी या पोर्सलिन का बना होता है!
* इस फ्यूज का फ्यूज तार टिन+सीसा(sn+pb) का मिश्रण होता है!
* फ्यूज तार मिश्रण धातु टिन+ सीसा(63%+37%) के अनुपात में होती है!
नोट:- फ्यूज की क्षमता=1 लड़ी की धारा क्षमता ×                                            लड़ियों की संख्या×0.8
(B)कार्टिज फ्यूज(कारतूस फ्यूज):-
* इस फ्यूज का उपयोग इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स में किया जाता है!
* इस फ्यूज की करंट रेटिंग 1250 एंपियर होती है!
* इस फ्यूज का विदारण समय (cut out time) 0.02sec का होता है!
* इस फ्यूज का विदारण समय एसी का फुल साइकिल होता है
* इस फ्यूज का आवरण कांच या सेरामिक का बना होता है!
* इस फ्यूज का उपयोग एक बार ही किया जा सकता है!
* यह फ्यूज ऑक्सीकृत नहीं होता है!
* यह फ्यूज वातावरण से अप्रभावित होता है!
* इस फ्यूज का फ्यूज तार सीसा+टिन से बना होता है!
# विदारण समय क्षमता के आधार पर फ्यूज दो प्रकार के है!
(a) HRC FUSE=80KA(फ्यूजिंग करंट)
(b) LRC FUSE=50KA(फ्यूजिंग करंट)

# कार्टिज फ्यूज(कारतूस फ्यूज) दो प्रकार के होते है:-
(a) फ्यूरल प्रकार(fural type)
(b) स्क्रू प्रकार(screw type)
(a) फ्यूरल टाइप:-
* इस फ्यूज का आवरण कांच का बना होता है!
* इस फ्यूज की करंट रेटिंग 1-32A होती है!
* इस फ्यूज का उपयोग इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स में किया जाता है!
(b) स्क्रू टाइप:-
* इस फ्यूज का आवरण सेरामिक का बना होता है!
* इस फ्यूज की करंट रेटिंग 2-63A होती है!
* इस फ्यूज में फ्यूज तार के साथ सेंड सिलिका भरी जाती है!
* इस फ्यूज का उपयोग ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स में किया जाता है!
* यह फ्यूज ऑक्सीकृत होता है!
नोट:-किटकैट व कार्टेज फ्यूज का उपयोग घरेलू क्षेत्रों में किया जाता है!
(C) HRC FUSE(हाई रैप्चरिंग कैपेसिटी फ्यूज):-
* इस फ्यूज का ज्यादातर उपयोग औद्योगिक क्षेत्रों में किया जाता है!
* इस फ्यूज का आवरण सेरामिक का बना होता है!
* इस फ्यूज का फ्यूजिंग फैक्टर 1.1 होता है!
* इस फ्यूज का विदारण समय 0.013sec होता है!
* इस फ्यूज का विदारण समय एसी के हाफ साइकिल के बराबर होता है!
* इस फ्यूज की करंट रेटिंग 1000एंपियर होती है!
* इस फ्यूज का फ्यूज तार सिल्वर एलॉय (चांदी) का बना होता है!
* इस फ्यूज के फ्यूज तार के साथ सेंड सिलिका या रेत भरी जाती है!
* इस फ्यूज का उपयोग एक बार ही किया जाता है!
* यह फ्यूज ऑक्सीकृत नहीं होता है!


In English

2) FUSE (fire extinguisher):-

 * This is a device working in abnormal condition!
 * It works on thermal principle!
 * Fuse is determined in Ampere (A)!
 * Its main function is to protect against excessive current!
 * This device protects against overload and short circuit.
 * Fuse is installed in the order of live, phase, phase, live wire!
 * Fuse should have low melting point, low resistance, high resistivity!
 * Fuse wire is made of lead + tin alloy!
 * The ratio of common fuse wire (tin + lead) is        63% + 37%
 
The chemical name of a fuse wire is pb+sn.
 *Normal fuse is made of porcelain or ceramic!
 
# Types of Fuse :-
 (A) KitKat Fuse
 (B) Cartridge Fuse
 (C) HRC fuse
 
(A) KitKat Fuse:-
 * This fuse is called a re-wire installation fuse!
 * This fuse is mostly used in electrical!
 * This fuse is used in overload condition.
 * The current rating of this fuse is 200 amps!
 * The fusing current of this fuse ranges from 5 amps to 3000 amps!
 * The cut out time of this fuse is 2 minutes!
 * The fusing factor of this fuse ranges from 1.4 to 1.7!
 * The value of fusing factor of this fuse is less than 1.4 in case of overload!
 * The cover of this fuse is made of porcelain or porcelain!
 * The fuse wire of this fuse is a mixture of tin + lead (sn + pb)!
 * Fuse wire mix metal is in the ratio of tin + lead (63% + 37%)!
 
Note:- Capacity of Fuse = Current Capacity of 1 Thread × Number of Threads×0.8


 (B) Cartridge Fuse:-
 * This fuse is used in electrical and electronics.
 * The current rating of this fuse is 1250 amps!
 * The cut out time of this fuse is 0.02sec!
 * The breaking time of this fuse is the full cycle of AC.
 * The cover of this fuse is made of glass or ceramic.
 * This fuse can only be used once!
 * This fuse does not oxidize!
 * This fuse is unaffected by the atmosphere!
 * The fuse wire of this fuse is made of lead + tin!
 
# On the basis of dissipation time capacity fuses are of two types.
 (a) HRC FUSE=80KA(Fusing Current)
 (b) LRC FUSE=50KA(Fusing Current)



 Cartridge fuses are of two types:-
 (a) fural type
 (b) screw type
 
(a) Fural Type:-
 * The cover of this fuse is made of glass!
 * The current rating of this fuse is 1-32A!
 * This fuse is used in electrical and electronics.
 
(b) Screw Type:-
 * The cover of this fuse is made of ceramic!
 * The current rating of this fuse is 2-63A!
 * In this fuse sand silica is filled with fuse wire!
 * This fuse is mostly used in electronics!
 * This fuse is oxidized!
 
Note:- KitKat and cartridge fuses are used in domestic areas.
 
(C) HRC FUSE(High Rapturing Capacity Fuse):-
 * This fuse is mostly used in industrial areas!
 * The cover of this fuse is made of ceramic!
 * The fusing factor of this fuse is 1.1!
 * This fuse has a break time of 0.013sec!
 * The breaking time of this fuse is equal to half cycle of AC!
 * The current rating of this fuse is 1000 amps!
 * The fuse wire of this fuse is made of silver alloy.
 * Sand silica or sand is filled with the fuse wire of this fuse!
 * This fuse is used only once!
 * This fuse does not oxidize!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

induction type instrument ( प्रेरण प्रकार यंत्र)

electrostatic instrument (स्थिर विधुत यंत्र)

What is mirror,spherical mirror