working of indicating instrument(सूचक यंत्र की कार्यप्रणाली)

# Working of indicating instrument (सूचक यंत्र की कार्यप्रणाली):-
सूचक यंत्र पॉइंटर(सूचक) के माध्यम से इलेक्ट्रिकल वैल्यू(विद्युतीय मान) का मापन करता है जैसे:- पावर फैक्टर मीटर, वाट मीटर इत्यादि!

सूचक यंत्र में तीन बल कार्य करते हैं:-
(1) deflection torque (विक्षेपण बल)
(2) controlling torque (नियंत्रण बल)
(3) damping torque (अवमंदक बल)

(1) deflection torque (विक्षेपण बल):-
* स्केल पर प्वाइंटर (सूचक) को चलाने के लिए जो बल लगता है उसे विक्षेपण बल कहा जाता है!
* विक्षेपण बल विद्युतधारा के समानुपाती होता है!
* D.T=I(धारा)

(2) controlling torque (नियंत्रण बल):-
* सूचक को स्केल पर नियंत्रित करने का कार्य करता है!
* नियंत्रण बल विक्षेपण बल के विपरीत कार्य करता है!
* सूचक को शुन्य स्थिति पर लाने का कार्य नियंत्रण बल करता है!
* स्टैंड स्टील (स्थिर स्थिति)में विक्षेपण बल नियंत्रण बल के बराबर होता है!  DT=CT

# नियंत्रण बल के प्रकार:-
(A) spring control (स्प्रिंग नियंत्रण)
(B) gravity control (गुरुत्वीय नियंत्रण)

(A) spring control (स्प्रिंग नियंत्रण):-
* स्प्रिंग नियंत्रण प्रणाली में फॉस्फर ब्रॉन्ज से बनी स्प्रिंग का उपयोग किया जाता है!
* इस प्रणाली का उपयोग क्षितिज व ऊर्ध्वाधर किया जा सकता है!
* इस प्रणाली में उपयोग होने वाला स्प्रिंग मीटर को सप्लाई देने का कार्य भी करता है!
* इस प्रणाली में उपयोग होने वाली फोस्फर ब्रोंज से बनी स्प्रिंग में निम्न प्रतिरोधकता, निम्न permeability, उच्च तापमान गुणांक, उच्च टफनेस का गुण होना चाहिए!

(B) gravity control (गुरुत्वीय नियंत्रण):-
* गुरुत्वीय नियंत्रण प्रणाली में मीटर का पैमाना छोटा होता है!
* गुरुत्वीय नियंत्रण प्रणाली का उपयोग ऊर्ध्व स्थिति में किया जाता है!
* इस प्रणाली में संतुलन वजन व नियंत्रण वजन लगे होते हैं!
* इस प्रणाली में मीटर का सूचक संतुलित वजन के एकदम विपरीत लगा होता है!

(3) Damping torque (अवमंदक बल):-
* यह बल मीटर में सूचक के द्वारा मान के पूर्ण मापन के बाद पैमाने पर कंपन को दूर करने का कार्य करता है!

# Type of Damping torque (अवमंदक बल के प्रकार):-
(a) Air friction (वायु घर्षण)
(b) Eddy current friction (भंवर धारा घर्षण)
(c) liquid friction (द्रव घर्षण)





# Working of indicating instrument:-

 The indicator instrument measures the electrical value (electrical value) through the pointer (indicator) such as: - power factor meter, watt meter etc.!
 
Three forces act in the pointer device:-
 
(1) deflection torque
 (2) controlling torque
 (3) damping torque
 
(1) deflection torque:-
 * The force that is required to move the pointer on the scale is called the deflection force.
 * The deflection force is proportional to the electric current!
 * D.T=I(Section)

 (2) controlling torque:-
 * Serves to control the pointer on the scale!
 * Control force acts opposite to deflection force!
 * Control force does the work of bringing the pointer to the zero position!
 * In stand steel (steady position) the deflection force is equal to the control force! DT=CT
 
# Types of Control Force:-
 (A) spring control
 (B) gravity control
 
(A) spring control:-
 * Spring control system uses a spring made of phosphor bronze!
 * This system can be used horizontally and vertically!
 * The spring used in this system also serves to supply the meter.
 * The spring made of phosphor bronze used in this system should have the characteristics of low resistivity, low permeability, high temperature coefficient, high toughness!
 
(B) gravity control:-
 * The scale of the meter is small in the gravity control system!
 * Gravitational control system is used in the vertical position!
 * This system consists of balance weights and control weights.
 * In this system the pointer of the meter is mounted exactly opposite to the balanced weight!
 
(3) Damping torque:-
 * It serves to remove the vibrations on the scale after the full measurement of the value by the pointer in the force meter!
 
# Type of Damping torque:-
 (a) Air friction
 (b) Eddy current friction
 (c) liquid friction


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Nervous system, Brain ,Spinal Cord, तंत्रिका तंत्र

Human heart and structure

सोडियम क्लोराइड (Nacl) क्या है और कैसे तैयार किया जाता है