working of indicating instrument(सूचक यंत्र की कार्यप्रणाली)
# Working of indicating instrument (सूचक यंत्र की कार्यप्रणाली):-
सूचक यंत्र पॉइंटर(सूचक) के माध्यम से इलेक्ट्रिकल वैल्यू(विद्युतीय मान) का मापन करता है जैसे:- पावर फैक्टर मीटर, वाट मीटर इत्यादि!
सूचक यंत्र में तीन बल कार्य करते हैं:-
(1) deflection torque (विक्षेपण बल)
(2) controlling torque (नियंत्रण बल)
(3) damping torque (अवमंदक बल)
(1) deflection torque (विक्षेपण बल):-
* स्केल पर प्वाइंटर (सूचक) को चलाने के लिए जो बल लगता है उसे विक्षेपण बल कहा जाता है!
* विक्षेपण बल विद्युतधारा के समानुपाती होता है!
* D.T=I(धारा)
(2) controlling torque (नियंत्रण बल):-
* सूचक को स्केल पर नियंत्रित करने का कार्य करता है!
* नियंत्रण बल विक्षेपण बल के विपरीत कार्य करता है!
* सूचक को शुन्य स्थिति पर लाने का कार्य नियंत्रण बल करता है!
* स्टैंड स्टील (स्थिर स्थिति)में विक्षेपण बल नियंत्रण बल के बराबर होता है! DT=CT
# नियंत्रण बल के प्रकार:-
(A) spring control (स्प्रिंग नियंत्रण)
(B) gravity control (गुरुत्वीय नियंत्रण)
(A) spring control (स्प्रिंग नियंत्रण):-
* स्प्रिंग नियंत्रण प्रणाली में फॉस्फर ब्रॉन्ज से बनी स्प्रिंग का उपयोग किया जाता है!
* इस प्रणाली का उपयोग क्षितिज व ऊर्ध्वाधर किया जा सकता है!
* इस प्रणाली में उपयोग होने वाला स्प्रिंग मीटर को सप्लाई देने का कार्य भी करता है!
* इस प्रणाली में उपयोग होने वाली फोस्फर ब्रोंज से बनी स्प्रिंग में निम्न प्रतिरोधकता, निम्न permeability, उच्च तापमान गुणांक, उच्च टफनेस का गुण होना चाहिए!
(B) gravity control (गुरुत्वीय नियंत्रण):-
* गुरुत्वीय नियंत्रण प्रणाली में मीटर का पैमाना छोटा होता है!
* गुरुत्वीय नियंत्रण प्रणाली का उपयोग ऊर्ध्व स्थिति में किया जाता है!
* इस प्रणाली में संतुलन वजन व नियंत्रण वजन लगे होते हैं!
* इस प्रणाली में मीटर का सूचक संतुलित वजन के एकदम विपरीत लगा होता है!
(3) Damping torque (अवमंदक बल):-
* यह बल मीटर में सूचक के द्वारा मान के पूर्ण मापन के बाद पैमाने पर कंपन को दूर करने का कार्य करता है!
# Type of Damping torque (अवमंदक बल के प्रकार):-
(a) Air friction (वायु घर्षण)
(b) Eddy current friction (भंवर धारा घर्षण)
(c) liquid friction (द्रव घर्षण)
# Working of indicating instrument:-
The indicator instrument measures the electrical value (electrical value) through the pointer (indicator) such as: - power factor meter, watt meter etc.!
Three forces act in the pointer device:-
(1) deflection torque
(2) controlling torque
(3) damping torque
(1) deflection torque:-
* The force that is required to move the pointer on the scale is called the deflection force.
* The deflection force is proportional to the electric current!
* D.T=I(Section)
(2) controlling torque:-
* Serves to control the pointer on the scale!
* Control force acts opposite to deflection force!
* Control force does the work of bringing the pointer to the zero position!
* In stand steel (steady position) the deflection force is equal to the control force! DT=CT
# Types of Control Force:-
(A) spring control
(B) gravity control
(A) spring control:-
* Spring control system uses a spring made of phosphor bronze!
* This system can be used horizontally and vertically!
* The spring used in this system also serves to supply the meter.
* The spring made of phosphor bronze used in this system should have the characteristics of low resistivity, low permeability, high temperature coefficient, high toughness!
(B) gravity control:-
* The scale of the meter is small in the gravity control system!
* Gravitational control system is used in the vertical position!
* This system consists of balance weights and control weights.
* In this system the pointer of the meter is mounted exactly opposite to the balanced weight!
(3) Damping torque:-
* It serves to remove the vibrations on the scale after the full measurement of the value by the pointer in the force meter!
# Type of Damping torque:-
(a) Air friction
(b) Eddy current friction
(c) liquid friction
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें