Magnetic force lines and properties of magnetic lines of force
चुंबकीय बल रेखाएं जब किसी चुंबक के पास कोई चुंबकीय सुई (कम्पास सुई) लायी जाती है। तो चुंबकीय सुई घूमकर एक निश्चित दिशा में रूक जाती है। अब यदि चुंबक की दिशा की परिवर्तन कर दें, तो चुंबकीय सुई की दिशा भी परिवर्तित हो जाती है। चुंबकीय सुई एक वक्र पथ पर विचलित होती रहती हैं किसी चुंबक के चारों ओर का वह क्षेत्र, जिसमें किसी चुंबकीय बल का अनुभव किया जा सकता है इस क्षेत्र को चुंबक का चुंबकीय क्षेत्र कहा जाता हैं अतः इस प्रकार स्पष्ट होता है कि चुंबकीय क्षेत्र की रेखाएं वक्र रेखाओं के रूप में होती हैं। इन वक्र रेखाओं को चुंबकीय बल रेखाएं अथवा चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं कहते हैं। When a magnetic needle (compass needle) is brought near a magnet. So the magnetic needle turns and stops in a certain direction. Now if the direction of the magnet is changed, then the direction of the magnetic needle also changes. Magnetic needle deviates in a curved path The area around a magnet in which a magnetic force can be felt is called the magnetic field of the magnet. Hence,...