संदेश

Spinal Cord लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Nervous system, Brain ,Spinal Cord, तंत्रिका तंत्र

चित्र
तंत्रिका तंत्र {Nervous system} तंत्रिका तंत्र संवेदी अंगों, तंत्रिकाओं, मस्तिष्क, मेरुरज्जु एवं तंत्रिका कोशिकाओं का बना होता है। तंत्रिकीय नियंत्रण एवं समन्वय का कार्य मुख्यतया मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु के द्वारा किया जाता है।मानव शरीर का वह तंत्र जो सोचने, समझने तथा किसी चीज को याद रखने के साथ ही शरीर के विभिन्न अंगों के कार्यों में सामंजस्य तथा संतुलन स्थापित करने का कार्य करता है, तंत्रिका तंत्र कहलाता है।  मानव में तंत्रिका तंत्र तीन भागों में विभक्त रहता है- (A)केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र  (B)परिधीय तंत्रिका तंत्र  (C)स्वायत्त या स्वचालित तंत्रिका तंत्र  (A)केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र मस्तिष्क (Brain) तथा मेरुरज्जु दोनों मिलकर केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र की स्थापना करते हैं। मस्तिष्क मेरुरज्जु का ही बढ़ा हुआ भाग है।तंत्रिका तंत्र का वह भाग जो सम्पूर्ण शरीर तथा स्वयं तंत्रिका तंत्र पर नियंत्रण रखता है, केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र कहलाता है। (a)मस्तिष्क (Brain) मस्तिष्क मानव शरीर का केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण अंग है और यह आदेश व नियंत्रण तंत्र की तरह कार्य करता है...