Vision defects and their resolution(दृष्टि दोष और उनका निराकरण)
दृष्टि दोष एवं उनका निराकरण उम्र बढ़ने के साथ मांसपेशियों में समजन क्षमता कम होने से, चोट लगने से, नेत्रों पर अत्यधिक तनाव आदि अनेक कारणों से नेत्रों की समजन क्षमता में कमी आ जाती है जिससे नेत्र में निमन मुख्य दोष उत्पन्न होते हैं 1. निकट दृष्टि दोष 2. दूर दृष्टि दोष 3. जरा दृष्टि दोष 4. दृष्टि वेषमय दोष 5. मोतियाबिंद 1. निकट दृष्टि दोष निकट दृष्टि दोष में व्यक्ति को निकट की वस्तुएं तो स्पष्ट दिखाई देती है किंतु दूर की वस्तुएं धुंधली दिखाई देने लगती है इस दृष्टि दोष का मुख्य कारण नेत्र लेंस की वक्रता का बढ़ जाना है इस दोष से पीड़ित व्यक्ति के नेत्र में दूर रखी वस्तुओं का प्रतिबिंब रेटिना से पहले ही बन जाता जबकि कुछ दूरी पर रखी वस्तुओं का प्रतिबिंब रेटिना पर बनता है एक प्रकार से उस व्यक्ति का दूर बिंदु अनंत पर न होकर पास आ जाता है इस दोष के निवारण के लिए उचित क्षमता का अवतल लेंस नेत्र के आगे लगाया जाता है वर्तमान में लेजर तकनीक का उपयोग करके भी इस दोष का निवारण किया जाता है 2 . दूर दृष्टि दोष दूर दृष्टि दोष में व्यक्ति को दूर की वस्तुएं तो स्पष्ट दिखाई देती है परंतु पास की व...