Permanent magnet moving iron instrument(स्थाई चुंबक चल लोह यंत्र)

Pmmi instrument (permanent magnet moving iron):-
* यह एक स्थाई चुंबक चल लोह यंत्र है!
* यह यंत्र ऐसी तथा डीसी दोनों पर उपयोग होता है!
* इस यंत्र का विक्षेपण बल विधुतधारा के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होता है!
* इस यंत्र का पैमाना अरेखीय या असमान होता है!
* इस यंत्र का पैमाना शुरुआत में सघन व अंत में खुला होता है!
* इस यंत्र की स्थिर स्थिति में विक्षेपण बल नियंत्रण बल के समानुपात में होता है!  DT=CT
* यह यंत्र विद्युत चुंबकीय प्रभाव पर कार्य करता है!
* इस यंत्र में गुरूत्वीय नियंत्रण प्रणाली का उपयोग किया जाता है!
* इस यंत्र में वायु घर्षण अवमंदक प्रणाली का उपयोग किया जाता है!
# यह यंत्र दो प्रकार का होता है:-
(1) Atraction type (आकर्षण प्रकार)
(2) Repultion type (प्रतिकर्षण प्रकार)
(1) Atraction type (आकर्षण प्रकार):-
* यह यंत्र असमान ध्रुवो में चुम्बकीय आकर्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है!
(2) Repultion type (प्रतिकर्षण प्रकार):-
* यह यंत्र समान ध्रुवों में चुंबक के प्रतिकर्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है!
* इस यंत्र में चल और स्थिर लोह डिस्क लगी होती है!
# Advantage ( लाभ):-
* यह यंत्र एसी तथा डीसी तथा डीसी दोनों सप्लाई पर कार्य करता है!
* यह यंत्र उच्च धारा का मापन कर सकता है!
* इस यंत्र पर ध्रुवता(polerity) का प्रभाव नहीं पड़ता है!
# Disadvantage (हानि):-
* इस यंत्र के द्वारा उच्च वोल्टेज को नहीं मापा जा सकता मापा जा सकता है!
* इस यंत्र में हिस्टेरिसिस दोष पाया जाता है!
* इस यंत्र में तापमान से त्रुटि आती है!
* इस यंत्र में यांत्रिकी सिस्टम से त्रुटि आती है!

Pmmi instrument (permanent magnet moving iron):-

 * This is a permanent magnet movable iron device!

 * This device is used on both AC and DC!

 * The deflection force of this instrument is directly proportional to the square of the current.

 * The scale of this instrument is non-linear or uneven!

 * The scale of this instrument is dense in the beginning and open at the end!

 * The deflection force in the stationary position of this device is proportional to the control force.  DT=CT

 * This device works on electromagnetic effect.

 * Gravitational control system is used in this device.

 * Air friction damper system is used in this device.

 # This device is of two types:-

 (1) Attraction type

 (2) Repulsion type

 (1) Attraction type:-

 * This device works on the principle of magnetic attraction in unequal poles.

 

 (2) Repulsion type:-

 * This device works on the principle of repulsion of magnets in the same poles.

 * This device is fitted with a movable and fixed iron disc.

 # Advantage:-

 * This device works on both AC and DC and DC supplies!

 * This instrument can measure high current!

 * There is no effect of polarity on this device!

 # Disadvantage (Loss):-

 * High voltage cannot be measured by this instrument!

 * Hysteresis defect is found in this device.

 * Temperature error in this device!

 * In this device the error comes from the mechanical system!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

induction type instrument ( प्रेरण प्रकार यंत्र)

electrostatic instrument (स्थिर विधुत यंत्र)

What is mirror,spherical mirror