Permanent magnet moving iron instrument(स्थाई चुंबक चल लोह यंत्र)

Pmmi instrument (permanent magnet moving iron):-
* यह एक स्थाई चुंबक चल लोह यंत्र है!
* यह यंत्र ऐसी तथा डीसी दोनों पर उपयोग होता है!
* इस यंत्र का विक्षेपण बल विधुतधारा के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होता है!
* इस यंत्र का पैमाना अरेखीय या असमान होता है!
* इस यंत्र का पैमाना शुरुआत में सघन व अंत में खुला होता है!
* इस यंत्र की स्थिर स्थिति में विक्षेपण बल नियंत्रण बल के समानुपात में होता है!  DT=CT
* यह यंत्र विद्युत चुंबकीय प्रभाव पर कार्य करता है!
* इस यंत्र में गुरूत्वीय नियंत्रण प्रणाली का उपयोग किया जाता है!
* इस यंत्र में वायु घर्षण अवमंदक प्रणाली का उपयोग किया जाता है!
# यह यंत्र दो प्रकार का होता है:-
(1) Atraction type (आकर्षण प्रकार)
(2) Repultion type (प्रतिकर्षण प्रकार)
(1) Atraction type (आकर्षण प्रकार):-
* यह यंत्र असमान ध्रुवो में चुम्बकीय आकर्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है!
(2) Repultion type (प्रतिकर्षण प्रकार):-
* यह यंत्र समान ध्रुवों में चुंबक के प्रतिकर्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है!
* इस यंत्र में चल और स्थिर लोह डिस्क लगी होती है!
# Advantage ( लाभ):-
* यह यंत्र एसी तथा डीसी तथा डीसी दोनों सप्लाई पर कार्य करता है!
* यह यंत्र उच्च धारा का मापन कर सकता है!
* इस यंत्र पर ध्रुवता(polerity) का प्रभाव नहीं पड़ता है!
# Disadvantage (हानि):-
* इस यंत्र के द्वारा उच्च वोल्टेज को नहीं मापा जा सकता मापा जा सकता है!
* इस यंत्र में हिस्टेरिसिस दोष पाया जाता है!
* इस यंत्र में तापमान से त्रुटि आती है!
* इस यंत्र में यांत्रिकी सिस्टम से त्रुटि आती है!

Pmmi instrument (permanent magnet moving iron):-

 * This is a permanent magnet movable iron device!

 * This device is used on both AC and DC!

 * The deflection force of this instrument is directly proportional to the square of the current.

 * The scale of this instrument is non-linear or uneven!

 * The scale of this instrument is dense in the beginning and open at the end!

 * The deflection force in the stationary position of this device is proportional to the control force.  DT=CT

 * This device works on electromagnetic effect.

 * Gravitational control system is used in this device.

 * Air friction damper system is used in this device.

 # This device is of two types:-

 (1) Attraction type

 (2) Repulsion type

 (1) Attraction type:-

 * This device works on the principle of magnetic attraction in unequal poles.

 

 (2) Repulsion type:-

 * This device works on the principle of repulsion of magnets in the same poles.

 * This device is fitted with a movable and fixed iron disc.

 # Advantage:-

 * This device works on both AC and DC and DC supplies!

 * This instrument can measure high current!

 * There is no effect of polarity on this device!

 # Disadvantage (Loss):-

 * High voltage cannot be measured by this instrument!

 * Hysteresis defect is found in this device.

 * Temperature error in this device!

 * In this device the error comes from the mechanical system!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Nervous system, Brain ,Spinal Cord, तंत्रिका तंत्र

Human heart and structure

सोडियम क्लोराइड (Nacl) क्या है और कैसे तैयार किया जाता है