Eye structure(नेत्र की संरचना)
नेत्र हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है मानव नेत्र की कार्यप्रणाली एक अत्याधुनिक ऑटो फॉक्स कैमरे की तरह नेत्र लगभग 2.5 सेमी व्यास का गोलाकार अंग है इसके प्रमुख भाग निम्न है
नेत्र के चारों ओर एक स्वेत सुरक्षा कवच बना होता है जो अपारदर्शक होता है इसे श्वेत पटेल कहते हैं
2. कॉर्निया=
नेत्र के सामने श्वेत पटेल के मध्य मैं थोड़ा उभरा हुआ भाग पारदर्शी होता है प्रकाश की किरणें इसी भाग से अपवर्तित होकर नेत्र में प्रवेश करती है नेत्र दान मे कॉर्निया भाग ही दान किया जाता है।
3. परितारिका
यह कॉर्निया के पीछे एक अपारदर्शी मांसपेशिय रेशों किस रचना है जिसके बीच में छिद्र होता है इसका रंग अधिकांशत काला होता है
4. पुतली
परितारिका के बीच वाले छिद्र को पुतली कहते हैं परितारिका की मांसपेशियों के संकुचन व विस्तारण से पुतली का आकार कम या ज्यादा होता रहता है तीव्र प्रकाश में अकार छोटा हो जाता है एवं कम प्रकाश में इसका आकार बढ़ जाता है यही कारण है कि जब हम तीव्र प्रकाश से मंद प्रकाश में जाते हैं तो कुछ समय तक नेत्र ठीक से देख नहीं पाते हैं
5. नेत्र लेंस
परितारिका के पीछे एक लचीले पारदर्शक पदार्थ का लेंस होता है जो मांसपेशियों की सहायता से अपने स्थान पर रहता है इससे बनने वाला प्रतिबिंब छोटा उल्टा व वास्तविक होता है नेत्र लेंस उत्तल प्रकार का होता है
लेंस को चपटा व शिथिल करने का कार्य पक्षमाभी कोशिकाएं करती है
6. रक्त पटेल=
नेत्र के श्वेत पटेल के नीचे एक झिल्ली नुमा संरचना होती है जो रेटीना को ऑक्सीजन एवं पोषण प्रदान करती है साथ ही आंख में आने वाले प्रकाश का अवशोषण करके भीतरी दीवारों से प्रकाश के परावर्तन को अवरोध करती है आंख में रक्त सप्लाई करता है
7. दृष्टि पटल
रक्त पटेल के नीचे एक पारदर्शी झिल्ली होती है जिसे दृष्टि पटल कहते हैं दृष्टि पटल से मस्तिष्क में बनने वाले उल्टे प्रतिबिंब को उचित संयोजन करके उसे हम सीधा देखते हैं
8. कांचाभ द्रव
यह आंख में सबसे ज्यादा मात्रा में उपस्थित होता है और इसका कार्य आंख की आकृति को बनाए रखना होता है नेत्र लेंस एवं रेटिना के बीच एक पारदर्शक द्रव होता है
9. रेटीना
यह सबसे भीतर का भाग होता है इसमें दो प्रकार की कोशिकाएं पाई जाती है
1. शंकु
2. शलाका
1. शंकु कोशिकाएं=यह अधिक प्रकाश में किसी वस्तु को स्पष्ट देखने के लिए उपयोगी है
2. शलाका कोशिकाएं=यह मंद अंधेरे में किसी वस्तु को देखने के लिए उपयोगी है रात्रि में विचरण करने वाले जंतुओं में शलाका कोशिकाएं ज्यादा सक्रिय होती है
नोट=आंखों के मुख्य तीन रंग काला ,नीला ,भुरा होते हैं
नोट=आंख के प्राथमिक रंग नीला ,लाल व हरा हैं
नोट=आंख निकटतम किसी वस्तु को 25 सेमी दूरी तक देख सकता है तथा किसी वस्तु को अनंत दूरी तक अधिकतम देखा जा सकता हैै
Eye structure
Eye is an important part of our body. Function of human eye Like a state-of-the-art auto fox camera, the eye is a spherical organ of about 2.5 cm diameter. Its major parts are
1. White Patel =
A white protective shield is made around the eye which is opaque, it is called white patel.
2. Cornea =
In front of the eye, a little embossed part in the middle of white patel is transparent, rays of light are refracted from this part and enter the eye.
3. Iris
This is an opaque muscle fiber behind the cornea, which has a hole in the middle, its color is mostly black.
4. pupil
The hole in the middle of the iris is called the pupil. The size of the pupil keeps on increasing or decreasing due to contraction and expansion of the muscles of the iris. If you go from light to dim, then for some time the eyes are not able to see properly.
5. Eye lens
Behind the iris is a flexible translucent lens that stays in its place with the help of muscles. The image formed is small inverted and real. The eye lens is of convex type.
The cells flatten and relaxes the lens.
6. Rakta Patel =
Under the white patella of the eye is a membrane-shaped structure that provides oxygen and nutrition to the retina, as well as inhibits the reflection of light from the inner walls by absorbing the light coming into the eye, supplying blood to the eye.
7. Vision Panel
There is a transparent membrane under the blood patel, which is called the vision plate, by proper combination of the inverted reflection formed in the brain from the retina, we see it directly
8. vitreous fluid
It is present in maximum amount in the eye and its function is to maintain the shape of the eye, there is a transparent fluid between the eye lens and retina.
9. Retina
It is the innermost part of it, there are two types of cells found in it.
1. Cone
2. Spinach
1. Cone cells = It is useful to see an object clearly in more light.
2. Spinach cells = It is useful to see an object in the dark darkness. Spinach cells are more active in animals that move at night.
Note = The main three colors of eyes are black, blue, brown.
Note = The primary colors of the eye are blue, red and green.
Note = The eye can see an object nearest to a distance of 25 cm and an object can be seen at an maximum distance of infinite distance.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें