Black fungs cause and avoidance(काली फफूदी के कारण व निवारण)
ब्लैक फंगस
पूरे विश्व भर में कोविड-19 के बाद अनेक बीमारियां सामने आ रही है जिसमें ब्लैक फंगस दिसंबर 2020 मै भी सामने आया था लेकिन उस समय इतना ज्यादा प्रभाव नहीं था
अभी तक करोना कि दूसरी लहर से पूरा देश सामना कर रहा है इसी बीच यह एक महामारी के रूप में उबर रहा है
जो करो ना वायरस से संक्रमित थे उनमें यह ज्यादा देखने को मिल रहा है पता यह फंगस नमी वाले स्थान पर पाया जाता है कोविड-19 पेशेंट जिनको डायबिटीज की समस्या थी तथा जिनका इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर है उनमें यह तेजी से फैल रहा है जिसे फंगल इंफेक्शन के नाम से जानते हैं
यह mucormycosis (श्लेष्मा रोग) है
लक्षण
1. शुरुआत में नाक से हल्का भूरे रंग का पानी का आना
2. सर दर्द होना , बुखार का आना
3. नाक से यह हैं मुंह में जाने से खांसी तथा उल्टी में ब्लड का आना तथा यह त्वचा को काला करने लगता है
4. फिर यह हैं मुह से आंख में पहुंचता है आंखे लाल रंग की हो जाती है
5. अंत में आंखों से ब्रेन में पहुंचता है
बचाव
उपरोक्त लक्षणों में से किसी को भी कोई लक्षण दिखाई दे तो तुरंत चिकित्सीय उपचार करवाना चाहिए
चिकित्सक की देखरेख में एंटी फंगल तथा एंटीबायोटिक ली जानी चाहिए
अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करना चाहिए!
Black fungus
There are many diseases all over the world after Kovid-19, in which black fungus also appeared in December 2020 but at that time there was not so much effect.
Doing so far that the whole country is facing the second wave, meanwhile it is recovering as an epidemic.
It is seen more among those who were infected with Karo Na virus. This fungus is found in a moist place. Kovid-19 patients who have diabetes problem and whose immune system is weak, it is spreading rapidly, which is fungal infection. Know by name
It is mucormycosis (mucous disease)
symptoms
1. Initially, light brown water comes from the nose
2. Headache ,Fever
3. From the nose it is due to cough in the mouth and blood comes in the vomit and it starts to darken the skin.
4. Then it reaches from the mouth to the eye, the eye becomes red.
5. Finally reaches the brain with eyes
Rescue
If any of the above symptoms appear, then medical treatment should be taken immediately.
Anti fungal and antibiotic should be taken under the supervision of a doctor.
Your immunity should be strengthened!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें