एड्स (AIDS)

एड्स=
एड्स एक वायरस जनित एवं संक्रामक रोग है एड्स का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम है यह एचआईवी वायरस से उत्पन्न होता है जिसका पूरा नाम ह्यूमन इम्यूनो डिफिशिएंसी वायरस है

कारण=
एचआईवी वायरस तथा रिट्रो वायरस एड्स का प्रमुख कारण है रेट्रोवायरस को बहरूपिया वायरस भी कहते हैं
एचआईवी वायरस जैसे ही शरीर में प्रवेश करता है तो वह आरएनए के रूप मैं होता है शरीर में जाकर यह एंजाइम के साथ मिलकर आर एन ए , डीएनए में बदल जाता है
एचआईवी सीधे ही कोशिकाओं पर अटैक करता है टी लिंफोसाइट जब इसके पास में जाती है तो यह इसे नष्ट कर देता हैं
कोशिकाओं में एचआईवी की वर्दी बहुत तेज गति से होती है इसलिए टी लिंफोसाइट इसे जल्दी से पहचान नहीं सकता है इसी कारण इसे बहरूपिया वायरस भी कहते हैं
लक्षण=
शरीर का कमजोर पड़ जाना व  प्रतिरोधक क्षमता नष्ट हो जाना तथा हल्का बुखार आना।
जांच=
एलिसा टेस्ट, sandwich test, वेस्टर्न ब्लॉस्ट टेस्ट, पीसीआर टेस्ट।
उपचार=
1=रिट्रो वायरल थेरेपी
2=टेबलेट AZT
3=टेबलेट zidrudin

महत्वपूर्ण बिंदु
1=एड्स दिवस 1 दिसंबर को मनाया जाता है
2=एड्स जनक देश अफ्रीका है
3=एड्स का पहला रोगी 1981 में अमेरिका में मिला।
4=भारत में सर्वप्रथम एड्स रोगी 1986 में चेन्नई में मिला।
5=राजस्थान में एड्स रोगी सर्वप्रथम 1987 मैं पुष्कर में मिला।

AIDS =

 AIDS is a virus-borne and infectious disease. AIDS's full name is Acquired Immunodeficiency Syndrome.It originates from HIV virus, whose full name is Human Immunodeficiency Virus.


 Reason =

 HIV virus and retro virus is the main cause of AIDS. Retrovirus is also known as Bahupriya virus.

 As soon as the HIV virus enters the body, it is in the form of RNA and it goes into the body and converts it into RNA, DNA together with the enzyme.

 HIV attacks the cells directly. When T lymphocyte moves near it, it destroys it.

 HIV is very fast in cells, so T lymphocyte cannot detect it quickly, hence it is also known as Bahuparia virus.

 Symptoms =

 Weakness and resistance of the body is lost and mild fever.

 Check =

 ELISA test, sandwich test, western blast test, PCR test.

 Treatment =

 1 = retro viral therapy

 2 = tablet AZT

 3 = tablet zidrudin


 important point

 1 = AIDS Day is observed on 1 December

 2 = AIDS parent country is Africa

 3 = First patient of AIDS found in USA in 1981.

 4 = The first AIDS patient in India was found in Chennai in 1986.

 5 = First of all, AIDS patient in Rajasthan in 1987 I met Pushkar.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

induction type instrument ( प्रेरण प्रकार यंत्र)

electrostatic instrument (स्थिर विधुत यंत्र)

What is mirror,spherical mirror