रक्त एवं परिसंचरण तंत्र (Blood and circulatory system)

रक्त=

रक्त एक तरल संयोजी उत्तक है जो जीवो में कोशिकाओं तक ऑक्सीजन पोषक पदार्थों को पहुंचाता है तथा उपापचय  अपशिष्ट पदार्थों व कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में मदद करता है
रक्त के घटक = तरल  प्लाज्मा व रक्त कोशिकाएं हैं प्रमुख कोशिकाएं व लाल रक्त कणिकाएं, श्वेत रक्त कणिकाएं तथा रक्त प्लेटलेट्स 
                     हिमोग्लोबिन लाल रक्त कणिकाओं में पाया जाता है
श्वेत रक्त कणिकाएं रोग से बचाने में मदद करती है जबकि प्लेटलेट्स रक्त के थक्का बनने में सहायक है

रक्त के कार्य=
रक्त गैसों पोषक पदार्थों , अपशिष्ट, हार्मोन का परिवहन करने के साथ-साथ प्रतिरक्षा, पीएच नियंत्रण तथा तााप नियंत्रण आदि कार्य करता है

रक्त के प्रकार=
रक्त की आरबीसी की सतह पर पाए जाने वाले प्रतिजन के आधार पर रक्त को चार समूहों में बांटा गया है
A,B,AB,O
एक और कारक आरएच कारक की उपस्थिति के आधार पर रक्त को दो प्रकार मैं बाटा गया है Rh धनात्मक तथा Rh ऋणत्मक।

रक्त परिसंचरण=
मनुष्य में परिसंचरण तंत्र के भाग है= हृदय, रक्त वाहिकाएं तथा परिसंचरण माध्यम रक्त।
लसीका परिसंचरण तंत्र में लसीका परिसंचरण माध्यम है इस तंत्र में दबाव नहीं होता है।
मनुष्य में बंद परिसंचरण पाया जाता है रक्त वाहिकाओं तक सीमित रहता है


Blood =


 Blood is a liquid connective tissue that carries oxygen nutrients to cells in organisms and helps in the excretion of metabolic wastes and carbon dioxide.

 Blood components = liquid plasma and blood cells are major cells and red blood cells, white blood cells and blood platelets

 Hemoglobin is found in red blood cells

 White blood cells help protect against disease while platelets help in blood clotting.


 Blood function =

 Blood gases transport nutrients, waste, hormones as well as functions of immunity, pH control and heat control etc.


 Blood type =

 The blood is divided into four groups based on the antigen found on the surface of the RBC of the blood.

 A, B, AB, O

 Blood is divided into two types Rh positive and Rh negative depending on the presence of another factor Rh factor.


 Blood circulation =

 The parts of the circulatory system in humans are = heart, blood vessels and circulation medium blood.

 Lymph is the circulating medium in the lymphatic system. There is no pressure in this system.

 Closed circulation in humans is limited to blood vessels

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

induction type instrument ( प्रेरण प्रकार यंत्र)

electrostatic instrument (स्थिर विधुत यंत्र)

What is mirror,spherical mirror