स्वसन व स्वसन तंत्र( respiration and respiratory system)

स्वसन व स्वसन तंत्र

स्वसन

कोशिकाओं में ऑक्सीजन की उपस्थिति में खाद्य पदार्थों का ऑक्सीकरण जिसमें ऊर्जा उत्पन्न होती है श्वसन कहलाता है
इस हेतु बाहरी ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है जो श्वास की प्रक्रिया में फेफड़ों में पहुंचती है तथा रक्त के माध्यम से कोशिका तक लाई जाती है

मानव श्वसन तंत्र

1=ऊपरी स्वसन तंत्र

इसमें नासा छिद्र, नासिक गुुुहा ग्रसनी व स्वर यंत्र शामिल है
घाटी ढक्कन श्वास नली व आहार नली के बीच स्विच का कार्य करता है
स्वर यंत्र में सवर रजजू आवाज पैदा करने का कार्य करते हैं

2=निचला श्वसन तंत्र

इसमें श्वास नली ,सवसनी,शवसनीका व फेफड़े शामिल है श्वास नली को उपास्थि के छल्ले हमेशा खुला रखते 
वछ गुहा मैं पहुंच कर श्वास नली बायी व दाई सवस्नी मैं बंट जाती है मैं बंट जाती है 1 जोड़ी फेफड़े वछ गुहा मैं स्थित होते हैं फेफड़ों की कुपिकाए केवल सलकी उपकला की बनी होती है इन पर कोशिकाओं का जाल फैला होता है

 स्वसन क्रिया विज्ञान

वास्तविक स्वसन एक जेब रसायनिक क्रिया है स्वसन की सांस लेनेेे की प्रक्रिया की यांत्रिकीी में वायु संचालन केे लिए वायुमंडल तथा कुप्पीका केे मध्य ऋण आत्मक दबाव प्रवणता तथा मध्य पटल के संकुचन का प्रयोग होता है
गैसों का आदान प्रदान दो स्थानों पर संपन्न होता है
1=बाहरी स्वसन=गैसों का आदान प्रदान वायु से भरी कुपिका तथा कोशिकाओं के रक्त के बीच गैसों के आशिक दबाव के अंतर के कारण होता है

2=आंतरिक स्वसन=इसमें गैसों का विनियम कोशिकाओं में प्रवाहित रक्त तथा ऊतकों के मध्य विसरण द्वारा होता है


Breathing and Breathing System


 Breath


 Oxidation of foods in the presence of oxygen in cells in which energy is produced is called respiration.

 For this external oxygen is required which reaches the lungs in the process of breathing and is brought to the cell through blood.


 Human respiratory system


 1 = upper respiratory system


 It includes nasal cavity, nasal guuha pharynx and vocal apparatus.

 The valley lid acts as a switch between the windpipe and the esophagus.

 In the voice instrument, the voice Rajju performs the task of creating a voice


 2 = lower respiratory tract


 This includes the respiratory tube, bronchospasm, bronchus and lungs, keeping the cartilage rings open at all times.


 4

 After reaching the abdominal cavity, the respiratory tract is divided into the left and right lobes. It is divided into 1 pair. The lungs are situated in the cavity.


 Autology


 The actual breathing is a pocket chemical mechanism. The mechanics of the breathing process of breathing uses negative pressure gradient and contraction of the middle plane between the atmosphere and the flask to conduct air.

 Exchange of gases takes place at two places

 1 = External breathing = The exchange of gases is due to the difference in the relative pressure of gases between the air-filled tube and the blood of cells.


 2 = Internal breathing = Regulation of gases in it is done by diffusion between blood and tissues flowing into cells.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

induction type instrument ( प्रेरण प्रकार यंत्र)

electrostatic instrument (स्थिर विधुत यंत्र)

What is mirror,spherical mirror