डेंगू और पोलियो (Dengue and Polio)
*डेंगू*
यह रोग मादा एडीस एजिप्टीयाई (टाइगर मच्छर) के काटने से होता है।
वायरस=फ्लेवीवायरस
*इस वायरस की 4 प्रजातियां होती है।
DEN-1,DEN-2,DEN-3,DEN-4
इस रोग में शरीर पूरी तरह से टूटने लग जाता है इसलिए इस रोग को हीमो रेजिक बुखार भी कहते हैं।
लक्षण
बुखार का आना।
आंखों में जलन।
मांसपेशियों में खिंचाव(ऐंठन)।
सिर व शरीर के जोड़ों में दर्द।
प्रभावित अंग
प्लेटलेट्स का घटना।
उपचार
अभी तक कोई विशेष इलाज(particular treatment) ज्ञात नहीं है।
रिकोंबोनेट तकनीकी से उपचार करने की कोशिश की जा रही है।
इस रोग की वृद्धि को रोकने के लिए कीवी नामक फल, बकरी का दूध, पपीते की पत्तियों का अर्क का उपयोग करते हैं।
*पोलियो*
वायरस -
पोलियो वायरस, एंटरोवायरस ।
लक्षण-
शरीर का कोई भी अंग निष्क्रिय हो जाता है और वृद्धि करना बंद कर देता है धीरे-धीरे वह भाग सूखने लग जाता है।
प्रभावित अंग- तंत्रिका तंत्र ।
*छोटे बच्चे में पोलियो को बाल पक्षाघात कहते हैं।
*24 अक्टूबर को पोलियो दिवस मनाया जाता है।
उपचार-
OPV-ओरल पोलियो वैक्सीन ।
इस टीके की खोज 1957 में साबिन व साल्व ने की थी।
* Dengue *
The disease is caused by the bite of the female Aedes aegyptiaci (tiger mosquito).
Virus = Flavivirus
* There are 4 species of this virus.
DEN-1, DEN-2, DEN-3, DEN-4
In this disease, the body starts completely breaking down, so this disease is also called hemo rheic fever.
Symptoms
Fever
Eye irritation.
Muscle strains (cramps).
Pain in head and body joints.
Affected limb
Occurrence of platelets.
the treatment
No specific treatment is known yet.
Recombinate technology is being tried for treatment.
To prevent the growth of this disease, fruits called kiwi, goat milk, papaya leaves are extracted.
* Polio *
Virus -
Polio virus, enterovirus.
Symptoms-
Any part of the body becomes inactive and stops growing, gradually that part starts drying up.
Affected organ- nervous system.
* Polio in a young child is called child paralysis.
* Polio Day is observed on 24 October.
the treatment-
OPV-Oral Polio Vaccine.
This vaccine was discovered in 1957 by Sabin and Salve.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें