संदेश

ametter (धारा मापी)

चित्र
# Ameter (धारा मापी):- * लोड द्वारा ली जाने वाली धारा को मापता है! * इस यंत्र को भार के श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है! * इस यंत्र में मोटे तार व कम टर्न की कुंडली उपयोग की जाती है! * धारा मापी का आंतरिक प्रतिरोध निम्न होता है! * आदर्श एमिटर की प्रतिबाधा व प्रतिरोध शून्य होता है! * आदर्श एमीटर की शक्ति खपत शून्य होती है! * अगर एमीटर समांतर क्रम में जोड़ दें तो परिपथ लघु परिपथ हो जाएगा! * एमीटर की मापन सीमा पढ़ाने के लिए एमीटर के समांतर क्रम में कम प्रतिरोध मान का प्रतिरोध जोड़ा जाता है इस प्रतिरोध को शंट प्रतिरोध बोला जाता है! * शंट प्रतिरोध का मान एमीटर प्रतिरोध से कम होता है! # एमीटर निम्न प्रकार के होते हैं :- * Pmmc type = only DC uses * Pmmi type= AC/DC Uses * Electrodynamic type= AC/DC Uses * Rectifiers type=AC/DC Uses * Hotwire type =AC/DC Uses    Ameter (current measured):-  * Measures the current carried by the load!  * This device is added in the order of weight.  * Coils of thick wire and low turn are used in this device.  * The intern...

induction type instrument ( प्रेरण प्रकार यंत्र)

चित्र
# induction type instrument ( प्रेरण प्रकार यंत्र) :- * यह यंत्र प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है! * यह यंत्र एसी सप्लाई पर कार्य करता है! * इस यंत्र का सबसे ज्यादा उपयोग ऊर्जा मीटर में किया जाता है! * इसमें एक सीरीज मैग्नेट लगी होती है इसके ऊपर धारा कुंडली लपेटी जाती है! * धारा कुंडली को भार के साथ श्रेणी में जोड़ी जाती है! * इस यंत्र में एक शंट चुंबक होती है जिस पर विभव कुंडली लपेटी जाती है * इस यंत्र में एक एल्युमीनियम डिस्क लगी होती है जो रोटर का कार्य करती है! * इस यंत्र में धारा कुंडली के फ्लक्स विभव कुंडली के फ्लक्स में फेज अंतर पेदा करने के लिए शेडिंग कुंडली का उपयोग किया जाता है! * इस यंत्र में शेडिंग कुंडली शॉट चुंबक पर स्थापित कि जाती है! * इस यंत्र का पैमाना (यूनीफॉर्म) रेखिय होता है! * इस यंत्र में भंवर धारा अवमंदक का उपयोग होता है!  # induction type instrument :-  * This device works on the principle of induction!  * This device works on AC supply!  * This instrument is most commonly used in energy meters!    * There is a series...

electro dynamic instrument(गतिज विधुत यंत्र )

चित्र
# Electro dynamic instrument( गतिज विधुत यंत्र) :- * यह यंत्र ऐसी तथा डीसी दोनो पर उपयोग किया जाता है! * यह यंत्र ज्यादातर वाटमीटर के रुप मे किया जाता है! * इस यंत्र में धारा कुंडली मोटी तार व कम टर्न की बनी होती है! * (current coil) धारा कुंडली भार धारा वहन करती है! * (pressure coil) विभव कुंडली पतले तार व अधिक टर्न कि बनी होती है! * यह कुंडली एल्युमिनियम फोर्मर पर लगाई जाती है! * यह कुंडली सप्लाई के आरपार जोड़ी जाती है! * इस कुंडली को चल कुंडली कहा जाता है! * इस यंत्र में स्प्रिंग नियंत्रण प्रणाली का उपयोग किया जाता है! * इस यंत्र का पेमाना रेखीय होता है! * इस यंत्र में स्थिर स्थिति में नियंत्रण बल विक्षेपण बल के समानुपातिक होता है! # advantage (लाभ) :- * यह यंत्र ऐसी तथा डीसी दोनो पर उपयोग किया जाता है! * एडी धारा तथा हिस्टेरिसस धारा हानि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है! * इस यंत्र की रेंज आसानी से बदल सकते हैं! # disadvantage (हानि) :- * इस यंत्र में यांत्रिक हानि अधिक होती है!  # Electro dynamic instrument( kinetic electric instrument) :-  * This device is used on...

thermocouple instrument (ताप युग्म यंत्र)

चित्र
# thermocouple instrument (ताप युग्म यंत्र):- * दो असमान अलग-अलग ताप गुणांक वाली धातुओं को सप्लाई से जोड़कर गर्म किया जाता है तो एक धातु गर्म हो जाती है तथा दूसरी धातु ठंडी रहती है जो धातु ज्यादा गर्म हो जाती है उससे धारा का प्रवाह ठंडी धातु की तरफ होता है! * इस यंत्र में एक धातु एंटीमनी तथा दूसरी धातु बिस्मिथ की लेते है, इन धातुओं के स्थान पर तांबा, कांसटेनटन व लोहे की धातु भी ले सकते हैं! * यह यंत्र सीवेक प्रभाव पर कार्य करता है! * यह यंत्र एकदिशीय होता है! * इस यंत्र में डीसी उत्पन्न होती है! * इसमें high sensivity and Accuracy वाला PMMC यंत्र उपयोग किया जाता है! * यह यंत्र न्यूनतम मान को उच्च शुद्धता के साथ है मापता है! * यह यंत्र एसी तथा डीसी दोनों सप्लाई पर कार्य करता है! * इस यंत्र पर फ्रीक्वेंसी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है! * इस यंत्र में स्ट्रे प्रभाव नहीं पाया जाता है! * इस यंत्र का ईएमएफ तापमान पर निर्भर करता है! # ताप युग्म यंत्र का उपयोग:- * इस यंत्र का उपयोग ताप विद्युत जनरेटर में किया जाता है! * इस यंत्र का उपयोग करंट मीटर में किया जाता है! * ऑटोमोबाइल में इस...

electrostatic instrument (स्थिर विधुत यंत्र)

चित्र
# Electrostatic instrument (स्थिर विद्युत यंत्र):- * यह यंत्र स्थिर विद्युत प्रभाव पर कार्य करता है! * इस यंत्र का विक्षेपण बल वोल्टेज के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होता है!  * इस यंत्र का उपयोग एसी तथा डीसी सप्लाई पर किया जाता है! * यह यंत्र उच्च वोल्टेज यंत्र के रूप में उपयोग किया जाता है! * इस यंत्र का पैमाना अरेखीय (non linear) होता है! * यहां यंत्र बहुत महंगा होता है! * इस यंत्र की रेंज बढ़ाने के लिए मल्टीप्लायर कैपेसिटर का उपयोग किया जाता है!  * इस यंत्र में स्प्रिंग नियंत्रण प्रणाली का उपयोग होता है! * इस यंत्र में स्थिर प्लेट व मूविंग प्लेट लगी होती है! * इस यंत्र में चल प्लेट के साथ मापक सुई लगी होती है! # Electrostatic instrument:-  * This device works on static electricity effect.  * The deflection force of this device is directly proportional to the square of the voltage!  * This device is used on AC and DC supply.  * This device is used as a high voltage device!  * The scale of this instrument is non-linear.  * The instrument ...

Permanent magnet moving iron instrument(स्थाई चुंबक चल लोह यंत्र)

चित्र
Pmmi instrument (permanent magnet moving iron):- * यह एक स्थाई चुंबक चल लोह यंत्र है! * यह यंत्र ऐसी तथा डीसी दोनों पर उपयोग होता है! * इस यंत्र का विक्षेपण बल विधुतधारा के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होता है! * इस यंत्र का पैमाना अरेखीय या असमान होता है! * इस यंत्र का पैमाना शुरुआत में सघन व अंत में खुला होता है! * इस यंत्र की स्थिर स्थिति में विक्षेपण बल नियंत्रण बल के समानुपात में होता है!  DT=CT * यह यंत्र विद्युत चुंबकीय प्रभाव पर कार्य करता है! * इस यंत्र में गुरूत्वीय नियंत्रण प्रणाली का उपयोग किया जाता है! * इस यंत्र में वायु घर्षण अवमंदक प्रणाली का उपयोग किया जाता है! # यह यंत्र दो प्रकार का होता है:- (1) Atraction type (आकर्षण प्रकार) (2) Repultion type (प्रतिकर्षण प्रकार) (1) Atraction type (आकर्षण प्रकार):- * यह यंत्र असमान ध्रुवो में चुम्बकीय आकर्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है! (2) Repultion type (प्रतिकर्षण प्रकार):- * यह यंत्र समान ध्रुवों में चुंबक के प्रतिकर्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है! * इस यंत्र में चल और स्थिर लोह डिस्क लगी होती है! # Adv...

permanent magnet moving coil(स्थाई चुंबक चल कुंडली)

चित्र
# pmmc instrument (permanent magnet moving coil):- * इस यंत्र का उपयोग डीसी सप्लाई पर किया जाता है! * इस यंत्र में स्थाई चुंबक का उपयोग होता है! * यह एक स्थाई चुंबक चल कुंडली यंत्र है! * यह यंत्र uniform magnetic field (एक समान चुंबकीय क्षेत्र) उत्पन्न करता है! * यह यंत्र डीसी मोटर के सिद्धांत पर कार्य करता है! * इस यंत्र की घुमाव दिशा फ्लेमिंग बाएं हाथ नियम से ज्ञात किया जाता है! * इस यंत्र में नियंत्रण सिस्टम के रूप में स्प्रिंग नियंत्रण प्रणाली का उपयोग किया जाता है! * पीएमएमसी यंत्र में भंवर धारा अवमंदक बल का उपयोग किया जाता है! * इस यंत्र का पैमाना (linear)रेखीय या अनुपातिक होता है! * अगर इस यंत्र को एसी सप्लाई से जोड़ दें तो टॉर्क होता है! * इस यंत्र का विक्षेपण बल विद्युतधारा के समानुपाती होता है! * इस यंत्र का विक्षेपण angle (कोण) 150 डिग्री तक होता है! # advantage (लाभ):- * इस यंत्र का पैमाना अनुपातिक होता है! * इस यंत्र के साथ शंट व मल्टीप्लायर का उपयोग करके उच्च माप प्राप्त किया जा सकता है! * इस यंत्र के द्वारा अच्छी शुद्धता के साथ मापन किया जाता है! # disadvanta...