चेचक & छोटी माता & गलसुआ रोग (chechk,chiken pox,mum's)
1=चेचक यह वेरीओल्डा वायरस से जनित तथा संक्रामक रोग है लक्षण = 1 =शरीर पर लाल रंग के दाने उबर आना तथा उसमें पानी भर जाता है 2=रोगी को जुखाम व बुखार कई दिनों तक रहता है 3=शरीर पर बने हुए दाने जब फूटते हैं तो निशान छोड़ देते हैं उपचार शिशुओं को 6 माह के अंतर से चेचक का टीका लगवाएं। 2=छोटी माता यह रोग बेरी सेला जोस्टर वायरस जनित तथा एक संक्रामक रोग है लक्षण= रोगी को हल्का बुखार तथा शरीर पर पित्ती काय उभरना तथा इन पितिकाओ के फूटने पर काले रंग के निशान बन जाते हैं उपचार= वेरी सैला जोस्टर इम्यूनो ग्लोबिन इंजेक्शन दिया जाता है रोगी को चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए। 3 =गलसुआ रोग यह रोग मिक्सो वायरस या मोरबीला वायरस जनीत एक संक्रामक रोग है लक्षण 1=कान के दोनों तरफ सूजन आ जाती है जिससे व्यक्ति को मुंह खोलने में कठिनाई होती है 2=लार ग्रंथियों ...