जुकाम & इन्फ्लूएंजा (common cold& Influenza)
जुकाम जुकाम एक वायरस जनित रोग है जो राइनो वायरस से होता है लक्षण नाक की स्लेष्मा झिल्ली में सूजन आ जाती है जिससे नाक से पानी बहता है खुजली की वजह से छींके भी आती है रोगी को हल्का बुखार रहता है प्रभावित अंग श्वसन तंत्र या फेफड़े उपचार प्रतिजैविक औषधि का उपयोग करना तथा रोगी को गरम वास्प का सेवन करना चाहिए इन्फ्लूएंजा यह भी एक वायरस जनित रोग है तथा सबसे ज्यादा संक्रामक रोग है इन्फ्लूएंजा नामक वायरस से होता है लक्षण रोगी को बुखार का आना, गले में दर्द, बेचैनी और सर दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं प्रभावित अंग श्वसन तंत्र उपचार रोगी को स्वस्थ एवं खुले वातावरण में रखना चाहिए प्रतिजैविक औषधि का उपयोग करना चाहिए common cold Cold is a virus-caused disease caused by rhino virus. Symptoms There is swelling in the nasal mucous membranes due to which water flows from the nose and sneezing due to itching. Patient has mild fever Affected limb Respiratory tract or lungs the treatment Antibiotic medicine should be used and the patient should consume hot wasp Influenz...